(दृश्य है कोई एक शहर का ट्राफिक सिग्नल )
जैसे ही ट्राफिक सिग्नल पर लाल लाइट हुई सभी वाहन चालक रुक गए |
तभी एक स्त्री अपनी सब्जी की लारी लेके थोड़ी क्रॉस लाइन से आगे बढ़ गयी |
उसके वस्त्र परिधान देख कर लग रहा था की वो किसी गरीब की पत्नी होगी...!
ट्राफिक पुलिसने कहा '' अबे साली पता नहीं रेड लाइट पर रुक जाते है | ''
रेड लाइट शब्द सुनते ही उसे अपना भूत काल याद आ गया.... कैसे शादी के एक माह के बाद उसके शराबी पति ने सिर्फ १०,००० जितनी मामूली रकम के लिए उसका सौदा एक कोठे वाली बायीं से कर दिया था |
हर रोज उसे पराये मर्द के साथ सोना पड़ता था |
लेकिन एक दिन मौक़ा पाकर वो भाग जाती है और सब्जी बेचना शुरू करती है |
लेकिन आज रेड लाइट सुनते ही उसे अपना भूतकाल याद आ गया... वो रोना तो चाहती थी लेकिन ट्राफिक पुलिस की गाली सुनके अपने आंसू अंदर ही अंदर पि गयी ||
लेखक: अमित गीरी गोस्वामी
तो मित्रो किसी लगी मेरी यह पहली माइक्रो फिक्शन स्टोरी ??? कॉमेंट करके बता देना और मुझे फॉलो भी कर देना
Touchy
ReplyDelete